Uncategorized

विपक्षी एकता से घबराकर यूसीसी का राग अलाप रहें हैं प्रधानमंत्री मोदी : विजय कुमार चौधरी

कहा-अभी देश को समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं

पटना। पार्टी मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के वित्त एंव संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रदेशभर से आए आम लोगों की शिकायतों को सुनकर न्यायसंगत निवारण हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान वित्त एंव संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रदेशवासियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि बकरीद पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम सरकारी कर्मचारियों को जून महीने का वेतन तय समय से पहले देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। हमारी कोशिश है कि बिहार का अल्पसंख्यक समुदाय पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ बकरीद का त्यौहार मनाए। पत्रकारों द्वारा समान नागरिक संहिता से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक विषय यह है कि वर्ष 2016 में इसी मोदी सरकार ने समान नागरिक संहिता पर आम लोगों का विचार जानने के लिए इसे विधि आयोग को सौंपा था और 2 साल तक तमाम तरह के अध्ययन व छानबीन के बाद विधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अभी देश को समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही ये वांछनीय है मगर इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से यूसीसी की बात कर रहें है इसका अर्थ स्पष्ट है कि वो विपक्षी पार्टियों एकजुटता से घबराकर लोकसभा चुनाव के पूर्व देश में धुर्वीकरण करने की कोशिश कर रहें हैं और सम्प्रदायिक माहौल बनाकर राजनीतिक फायदा हासिल करना चाहते हैं। यूसीसी के मुद्दे पर हमारी पार्टी का यही विचार है कि अभी देश को समान नागरिक संहिता की कोई आवश्यकता नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए नशीले पेय के सेवन पर रोक लगाने की बात का भी जिक्र है जिसको हमारे नेता आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी ने शराबबंदी लागू कर चरितार्थ करने का भी किया है। भाजपा की केंद्र सरकार इस ओर पहल क्यों नहीं करती है? मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज देश में असली मुद्दा बेरोजगारी और कमरतोड़ महंगाई है मगर दुर्भाग्य है कि जरूरी मुद्दो पर बात करने के बजाए मोदी जी दाएं-बाएं की बात कर देश जनता की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी चाहे जितनी मर्जी प्रयास कर लें लेकिन जागरूक जनता अपने हितों का चयन करने व उसके अनुसार निर्णय लेने में सक्षम है। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह कहते हुए भी भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोला कि कल तक जिन मुद्दों की बुनियाद पर भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरती थी आज वही मुद्दे पहले से बड़ी चुनौती बनकर जनता की बदहाली का कारण बनें हुए हैं। आजादी के बाद से केंद्रीय जांच एजेंसियों का विरोधियों पर इतना दुरुपयोग पहले कभी किसी सरकार के द्वारा नहीं किया गया था। जिस विपक्षी एकता को भाजपा वाले असम्भव कहा करते थे आज उनका कथन गलत सिद्ध हुआ है। सभी दल आश्वस्त है कि अगर साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ा जाए तो 2024 में इनकी सत्ता में वापसी नामुमकिन है।
इस कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता सह एमएलसी संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button