बिहारराजनीति

जदयू ने सम्राट चौधरी की डी लिट की डिग्री डिग्री पर उठाए सवाल, 72 घंटे के अंदर मांगा जवाब

पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधन के दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार और विधायक राजीव कुमार सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर गंभीर सवाल उठाया। प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे। मीडिया को संबोधित करने के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डी लिट की डिग्री को संदेहास्पद बताया और कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम का इस्तेमाल सम्राट चौधरी ने अपनी चुनावी शपथ पत्र में किया है उस विश्वविद्यालय का नाम संदेह के घेरे में है। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2005 में उनका नाम राकेश कुमार के तौर पर दर्ज है, साल 2010 में उनका नाम राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। वहीं साल 2020 में उनका नाम सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। नीरज कुमार ने कहा कि आखिर किस नाम से सम्राट चौधरी ने ‘डी लिट’ की डिग्री हासिल की है इस बारे में उन्हें सारे तथ्य सामने लाने चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि लोग आज जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस नाम से ‘डी लिट’ की डिग्री उस यूनिवर्सिटी से हासिल की है। नीरज कुमार ने कहा कि चुनावी एफिडेविट में डिग्री का, रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख नहीं करना संदेह उत्पन्न करता है। सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम अमेरिका के यूनिवर्सिटी के नाम में शामिल नहीं है। जिससे उनकी डिग्री पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि जदयू बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में सारे तथ्यों के जवाब के लिए 72 घंटों का समय देती है और आशा करती है इस समय अवधि में वो सारे सवालों का विस्तापूर्वक जवाब देंगे।
इस दौरान मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी सम्राट चौधरी से इस मामले में कुछ बिंदुओं को स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी इस यूनिवर्सिटी की असलियत के बारे में स्पष्ट करें। किस साल आपने डी लिट की परीक्षा पास की, उस परीक्षा में आपका क्या रौल नंबर है और डिग्री की काॅपी कहां है। आपने अपना नाम कब बदलवाया? उस यूनिवर्सिटी में आपने किस नाम से एडमिशन लिया इसके बारे में सम्राट चैधरी को खुलासा करना चाहिए।
मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उनकी राजनीतिक साख से जुड़ा है और राजनीति में साख का होना बेहद जरुरी होता है तभी जनता नेताओं के बातों से सहमत होती है। उन्हें इस मामले में खुलकर सामने आना चाहिए और अपनी डिग्री के बारे में तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध करानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button