झारखण्डलोकसभा चुनाव 2024

उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में साहिबगंज ओझाटोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सोन्स सभा का आयोजन कर हैसटैग कम्पेन का किया गया शुभारंभ , जिले अंतर्गत गंगा किनारे बसे कुल 78 ग्रामो में आयोजित होगी सोंस सभा

चुन्नु सिंह

साहिबगंज (झारखंड)

उपविकास आयुक्त साहिबगंज के नेतृत्व में मंगलवार को  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मैं भी हैसटैग इलेक्शन एंबेसडर  हैस टैग (#MainBhiElectionAmbassador हैसटैग कम्पेन मे भाग लेने हेतु यात्रियों के साथ-साथ बीएलओ तथा एस एच जी के दीदी के अलावे वहा उपस्थित महिला एवं पुरुष एवं ग्रामीण से किया गया अपील ।

जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने कहा की इस बार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हर वर्ग के मतदाता के टारगेट कर गतिविधि आयोजित की जा रही है जिससे जिले का मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। साथ ही साथ स्टिमर मे उपस्थित सभी यात्रियों से अपील किया कि चुनाव आयोग के द्वारा आगामी 7 मई को समय 6:00 बजे अपराहन से लेकर 8:00 बजे अपराह्न तक एक हैसटैग कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिलेवासी मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश जैसे फोटोग्राफ या वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से हैसटैग लगाकर पोस्ट करेंगे जिससे कि पूरे जिले में जन जागरूकता का एक माहौल तैयार हो सके। साथ ही साथ शोंश सभा के माध्यम से 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों मे टीम के द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा मे कार्य किया जायेगा।

इसी क्रम में *जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी* ने बताया की जिले के 78 ग्रामों मे विशेष रूप से शोंष सभा का आयोजन कर डॉल्फिन यानी शोंष की सुरक्षा के साथ- साथ मतदाताओं को भी जागरूक किया जायेगा की आगामी 1 जून 2024 को लोग अपने अपने घरों से निकल कर वोट देने मतदान केंद्र जरूर जाएं ।

*अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज* ने कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनना हम सभी का कर्तव्य है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के दिन लोग मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु मतदान केंद्र में जरूर पहुंचे।

चर्चा में अपनी बात रखते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं के बीच यह संदेश दिया कि हर हाल में आगामी 1 जून 2024 को अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान प्रक्रिया में जरूर भाग ले।
चुनावी चर्चा के दौरान जिला खेल पदाधिकारी राजमहल मॉडल महाविद्यालय राजमहल के श्री रंजीत सिंह नगर प्रशासक साहेबगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी साहेबगंज, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी साहेबगंज एवं अन्य ने भाग लिया।

फेरी सेवा में संचालित स्टीमर में उप विकास आयुक्त ने सवार सभी यात्रियों को मतदान प्रतिज्ञा संकल्प दिलवाया सभी यात्रियों ने यह संकल्प लिया कि आगामी 1 जून 2024 को होने वाले मतदान के दिन वह मतदान केंद्र में जाकर वोट जरुर डालेंगे।

मौके पर उप विकास आयुक्त साहिबगंज, श्री सतीश चंद्रा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, श्री मनीष तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री ओंकारनाथ , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार राजमहल मॉडल महविद्यालय राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह जिला समन्वयक एसबीएम श्री आशीष यादव के साथ-साथ स्विप सेल के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button