बिहार

30 सितंबर को होगा बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन

बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन की सफलता को लेकर हुआ जनसम्पर्क

लालमोहन महाराज, मुंगेर

लौह नगरी जमालपुर के फरीदपुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम के प्रांगण में अगामी 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर रविवार को दो दिवसीय बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जमालपुर, मुंगेर, भागलपुर, खगडीया, लखीसराय सहित कई जिले से लगभग पांच हजार सत्संगी भाग लेंगे। जिनके
ठहरने एवं भोजन भंडारा की निःशुल्क व्यवस्थता आयोजन समिति की ओर से की जायेगी। उक्त दो दिवसीय अधिवेशन में पूज्यपाद आचार्य स्वामी वेदानंद जी महाराज के साथ- साथ कई साधु-संतो का अध्यात्मिक प्रवचन होंगे।

इधर अधिवेशन की सफलता हेतु समिति के अध्यक्ष परशुराम चौरसिया के नेतृत्व में सत्संगियों का एक दल फरीदपुर, केशोपुर, लक्ष्मणपुर के आसपास के क्षेत्रों में सतसंगियों के घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं अधिवेशन में सहयोग कर भाग लेने की अपील की|
मौके पर अध्यक्ष परशुराम चौरसिया ने कहा यूं तो जमालपुर क्षेत्र में संतमत सत्संग का बहुत अधिक प्रचार है फिर भी घर-घर में संतमत सत्संग का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से इस बार फरीदपुर में बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है |

मौके पर स्वामी दिनेश बाबा, सुरेन्द्र प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, राजन कुमार चौरसिया, आशीष कुमार अधिवक्ता, जयप्रकाश मंडल, अर्जुन ताँती, नरेश मंडल, अभिमन्यु साह, सुभाष चौरसिया, रामचन्द्र मंडल, जगदीश मोदी, रामजतन पासवान, कपीलदेव, मकेश्वर यादव, मुनीलाल उदयशंकर, जानकी देवी, आशादेवी, सुनीता देवी सहित कई सत्संगी शामिल थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button