बिहार

बिहार पुलिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बंदना को लोगों ने दी बधाई

पटना। बक्सर जिले के राजपुर थानान्तर्गत सोनपा गांव की बेटी व 1994 बैच के जिले से चयनित एकमात्र महिला दरोगा कुमारी बंदना ने छठवीं बार बिहार पुलिस एसोसिएशन की उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर यह साबित कर दिया है कि महिला भी किसी से कम नही है।पिछले दिनों पटना में आयोजित एसोसिएशन के 40वां अधिवेशन में हुए चुनाव में वंदना ने दशरथ यादव को हराकर लगातार छठवीं बार उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है,इससे पूर्व वे 2001 से 2003 तक विशेष शाखा में उपाध्यक्ष रही तथा अपने कार्यो,कुशल नेतृत्व एवं मृदुल व्यवहार के बदौलत 2004 से लगातार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होतीं रही है।फिलहाल भोजपुर के आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत कुमारी वंदना अपनी ड्यूटी तथा एसोसिएशन के कार्यों के साथ-साथ समाजिक व परिवारिक जिमेदारीया भी बखूबी से निभा रही है।वे कोरानसराय थाना के मठीला निवासी स्व.वैजनाथ लाल की पुत्रवधू है तथा इनके पति एन. के.श्रीवास्तव (पप्पू) भारत सरकार में कार्यरत है जो हमेशा उनका सहयोग करते रहते है।वंदना का बड़ा बेटा इंजीनियर है वही छोटा बेटा एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र है।छठवी बार उपाध्यक्ष बनने पर वंदना के मायके व ससुराल क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है और उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है।बधाई देने वालों में नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया पांडेय,पूर्व जिलाजज अमरेंद्रपति त्रिपाठी,पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर गिरिधर पाठक,ओपी श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button