
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले पत्थर माफियाओं व लकड़ी तस्करों के विरुद्ध छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर माफिया ओं और तस्करों ने हमला बोल दिया। जिसमें सवार वाइल्ड टेेकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया । साथ ही वन विभाग का सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया । गंभीर रूप से जख्मी राम पुकार यादव को धरहरा सामुदायिक केंद्र में इलाज कराया गया। लडैयाटाँङ थाना क्षेत्र से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले व लकड़ी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर बड़ी संख्या में मौजूद पत्थर माफियाओं व लकड़ी तस्करों ने हमला बोल दिया। माफियाओं व तस्करों ने जमकर रेंजर के सरकारी वाहन पर पत्थर बाजी की। वाहन के शीशे को चूर-चूर कर दिया और वाहन में सवार वन कर्मियों पर टूट पड़े।
कई वन कर्मियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर अपनी जान बचाई। जबकि राम पुकार यादव को बुरी तरह माफियाओं ने जान मारने की नीयत से जबरदस्त पिटाई की । राम पुकार यादव को सिर में गंभीर चोटें आई है। बताते चलें कि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी जंग बहादुर राम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने विगत 3 जून और 5 जून को पत्थर माफियाओं और जंगली क्षेत्र में सक्रिय अवैध तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसमें औड़ा बगीचा के पत्थर माफिया का अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर भी जप्त किया गया था। इसके बाद बीड़ी का पत्ता लदे वाहन जप्त करने के बाद कई अवैध लकड़ी तस्करों को भी धर दबोचा गया । वन विभाग की हुई इस कारवाई से पत्थर माफियाओं ने 5 जून को इटवा चौक पर शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया था।