बिहारलोकसभा चुनाव 2024

कांग्रेस प्रत्यासी अजीत शर्मा ने बटेश्वर स्थान से बाबूपुर तक किया जनसंपर्क , मांगा समर्थन

पूर्व विधायक रामबिलास पासवान सहित महागठबंधन के कई वरीय नेता साथ रहे मौजूद

Huचुन्नु सिंह

भागलपुर

बुधवार को भागलपुर विधायक और भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के बटेश्वर स्थान में पूजा अर्चना करके अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत किया । इस क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने ओरियप , नंदगोला ,  एकडारा, किशनदादपुर , बुद्धुचक , एकचारी दियारा , मोहनपुर  खवासपुर , सिमाना चटैया , परशुरामपुर , रामनगर , बाखरपुर एवं बाबूपुर का सघन जनसम्पर्क कर स्थानीय मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। इस दौरान महागठबंधन के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया और प्रत्याशी अजीत शर्मा को विजई बनाने में कोई कोर कसर नहीं रखने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर महागठबंधन प्रत्याशी श्री शर्मा ने कहा कि वे इस क्षेत्र की समस्याओं और मौजूदा सांसद की क्षेत्र के प्रति उदासीनता से वाकिफ है । उन्होंने लोगों से अपील की वो उन्हें मत देकर संसद भेजें ताकि वो क्षेत्र के सर्वांगीन विकास के लिए आवाज उठा सकें । उन्होंने कहा की वे  जिस तरह भागलपुर के विधायक के रूप में हमेशा जनता के बीच उपलब्ध रहते हैं , उसी तरह वे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे ।

महागठबंधन प्रत्यासी अजीत शर्मा  के साथ दौरे के क्रम में पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान , पूर्व राजद जिला अध्यक्ष तिरूपतिनाथ यादव ,कांग्रेस नेता रंजन यादव , उत्तरी प्रखंड राजद अध्यक्ष मुरली यादव , पीरपैंती प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी , दक्षिणी पीरपैंती प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजीत साह, गोपीचंद यादव , बाखरपुर के मुखिया अंबिका मंडल , जिला परिषद सदस्य कैलाश यादव , कम्युनिस्ट नेता अवधेश पोद्दार , अशोक यादव , देव कुमार यादव , भारत यादव , मनोहर मंडल , मुखिया कुंदन यादव , राकेश कुमार , कुंदन कुमार , मुखिया पिंटू यादव , जिला परिषद जनार्दन आजाद , कांग्रेस के वरीय नेता विपिन बिहारी यादव सहित माह गठबंधन के अनेकों नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button