बिहार

धरहरा के समाजसेवी नित्यानंद सिंह के निधन पर ग्रामीणों व स्वजनों ने जताया शोक

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के धरहरा दक्षिण पंचायत निवासी 80 वर्षीय सेवा निवृत रेल कर्मी सह समाज सेवी नित्यानंद सिंह का निधन हो गया। उनके निधन पर ग्रामीणों व स्वजनों में शोक की लहर है । उनके निधन की खबर सुनकर धरहरा व आसपास के लोगों में शोक है। इधर कई वर्षों से बीमार चल रहे श्री सिंह ने अपनी अंतिम सांस धरहरा दक्षिण पंचायत स्थित अपने आवास पर ली। धरहरा दक्षिण पंचायत निवासी सह भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार लालमोहन महाराज ने कहा कि दिवंगत नित्यानंद बाबू उनके पिता स्वर्गीय बैकुंठ महाराज के परम मित्र थे । जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहते थे। उनका मार्गदर्शन हर समय मुझे भी मिलते रहता था। उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती है। भगवान अपने श्रीचरणों में उनको स्थान दें। उन्होंने कहा कि उम्र के अंतिम पड़ाव में भी दिवंगत नित्यानंद बाबू लोगों की सेवा से अपने कदम को पीछे नहीं मोड़ा। अपनी धर्मपत्नी ,तीनों पुत्र क्रमशः पप्पू सिंह, विपुल कुमार सिंह व कन्हैया सिंह व पुत्रियों से काफी गहरा लगाव था । ऐसे सौम्य, विनम्र, प्रतिभाशाली और मजबूत व्यक्तित्व के चले जाने से खुद को अकेला महसूस कर रहा हूं। वही दिवंगत नित्यानंद बाबू के निधन की खबर सुनते ही धरहरा दक्षिण पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह, त्रिपुरारी सिंह उर्फ बम बम सिंह, पिंकू सिंह चौहान, विपुल सिंह उर्फ नाटू सिंह, लाली सिंह ,बादल सिंह नवल किशोर गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने दिवंगत नित्यानंद बाबू के घर पर पहुंचकर गहरा शोक प्रकट किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button