झारखण्डलाइफस्टाइल

जीवन दाई मिट्टी पानी धूप हवा ही है.. इसे शुद्ध स्वच्छ और स्वक्ष रखें हम : डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह

आरंभिक चिकित्सकीय जाँच व इलाज से कई असाध्य रोगों से बचा जा सकता है :- डॉ सूर्या , पुण्यतिथि पर की गई सेवा कार्य

चुन्नु सिंह

साहिबगंज (झारखण्ड)

साहिबगंज :- शनिवार 30 मार्ग को गरीबों एवं ज़रुरत मंदों के हितार्थ अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले साहिबगंज शहर के मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक स्व: डॉ एम के पोद्दार की यादें शहरवासियों के स्मृति पटल पर ताजा हो गई । उनकी यादों को अक्षुण्य बनाए रखने की दिशा में उनके पुत्र होमियोपैथी चिकित्सक डॉ सूर्य नंद प्रसाद उनके संकल्पों को लगातार गतिमान रखा है । पिता स्वर्गीय डॉक्टर एम के पोद्दार की भांति गरीबों की मदद पुत्र डॉक्टर सूर्या नंद के स्वभाव में भी शामिल है । इसी कड़ी में हर साल की भांति इस साल भी स्व डॉ एम के पोद्दार की तेरहवीं पुण्यतिथि पर वृहद स्वास्थ शिविर शनिवार 30 मार्च को सुबह 10 बजे से आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं होमियोपैथी औषधि वितरण किया गया ।

इसके पूर्व डॉ  एम के पोद्दार के तैल चित्र के पर पुष्प अर्पित कर एवम् दीप प्रज्वलित करने के उपरांत निशुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का शुभारम्भ  किया गया । इस दौरान दौरान दो मिनट का मौन रख कर स्व डॉ एम के  पोद्दार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई..!

 

स्वास्थ शिविर कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि प्रो रणजीत कुमार सिंह ने कहा की स्व डॉक्टर  एम के  पोद्दार गरीबों के मसीहा थे , निसंदेह उनकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती ।

उन्होंने कहा की सामाजिक व  लोक कल्याणकारी कार्य में डॉ  एम के पोद्दार सदैव अग्रणी पंक्ति में खड़े दिखाई देते थे..! उनका चिकित्सा सेवा में अमूल्य योगदान रहा है..! वे मानवीय सद्भाव से पूर्ण सेवा की प्रतिमूर्ति थे..! गरीब, निशक्त, असहाय रोगियों को नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा का लाभ देने के लिए गांव-गांव जाकर अनगिनत कैम्प लगा कर रोगियों को लाभ पहुंचाया करते थे । वे गरीबों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कर उनकी मदद करना अपना धर्म समझते थे..! अब इनके चिकित्सक पुत्र डॉ एस एन पोद्दार की भावना को देख ऐसा नहीं महसूस हो रहा है कि डॉ एम के  पोद्दार हमारे बीच नहीं हैं । निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लोक कल्याणकारी कार्य है ।  इससे जरूरत  मंदो को स्वास्थ लाभ मिलता है ।

निशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के दौरान मिडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए में डॉ सूर्या ने कहा की आरंभिक चिकित्सकीय जांच व इलाज से कई असाध्य रोगों से बचा जा सकता है ।

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 300 मरीजों के बीच होमियोपैथी औषधि का वितरण किया गया..!

निशुल्क चिकित्सा शिविर में विशिष्ट अतिथि प्रो  रणजीत कुमार सिंह , सेवानिवृत शिक्षक खगेश झा , साहित्यकार अनिरुद्ध प्रभाष , सुधीर श्रीवास्तव , डॉ परशुराम गुप्ता , डॉ सूर्यानंद प्रसाद  , डॉ उमा कुमारी , हर्ष राज , सूरज हंसदा , सुनील कुमार , सिकंदर लाल पोद्दार ,विनय वर्मा सहित दर्जनों वरिष्ठ एवं गणमान्य मौजूद थे..! निशुल्क चिकित्सा शिविर में बडी संख्या में आसपास के लोगों के अलावा दूर दराज के क्षेत्रों से आए लोग लाभान्वित हुए..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button