झारखण्डधर्म

गंगा तट की सफाई से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा” ” स्वच्छ गंगा के लिए जन-जन से जुड़ने की अपील “

राजमहल और साहिबगंज में कार्यक्रम का आयोजन

चुन्नु सिंह

साहिबगंज (झारखंड)

जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में 16 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को राजमहल में और आज रविवार को साहिबगंज ” मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट” पर गंगा तट की सफाई करके स्वच्छता पखवाड़े का प्रारंभ किया गया । डीपीओ नमामी गंगे मणिकांत व सिटी मैनेजर वीरेश कुमार के नेतृत्व में आज सुबह स्वयं सेवकों नगर परिषद कर्मी, भारत स्काउट गाइड , एनएसएस ने श्रमदान कर सफाई , गंगाजल से कपड़े, पॉलिथीन , ईश्वर की तस्वीरें , कचड़े और धार्मिक वस्तुओं को गंगा नदी से निकाला।  स्वयंसेवकों ने गंगा तट से बड़ी मात्रा में एकत्रित किए गए वस्तुओं निस्तारण के लिए भेजा । गंगा तट पर उपस्थिति जन-समुदाय को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिला गंगा समिति के सदस्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता और जन सहभागिता के माध्यम से लोगों को गंगा सफाई के प्रति जोड़ना है। नमामि गंगे योजना के तहत नदी किनारे स्थित नगरीय क्षेत्रों, कस्बों, घाटों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राष्ट्रीय नदी को स्वच्छ बनाने एवं उसमें जलीय जंतुओं को संरक्षित करने के प्रति जागरूकता लाना है। कहा की 31 मार्च तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत गंगा में घरेलू कचरे को प्रवाहित करने से रोकना, प्रदूषण में कमी लाना, सीवेज को गंगा में न बहाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत गंगा प्रवाह वाले सभी राज्यों में गंगा संदेश , गंगा स्वच्छता श्रमदान, चित्रकला, निबंध, स्लोगन की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

इसके अलावा कल मंगलवार को विशेष गंगा आरती, चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा और गंगा चौपाल का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्वच्छता पखवाड़ा में प्रमुख रूप से नगर परिषद के जेई रवि शेखर , उमा शंकर सिंह भारत स्काउट गाइड, अनूप हरी राजेंद्र रविदास बड़ा बाबू आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button