झारखण्डशिक्षा

साहिबगंज के अनंत कुमार सरस्वती सदन पुस्तकालय में संवाद कार्यक्रम आयोजित

जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव भी पहुंचे , छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के टिप्स बताए

चुन्नु सिंह

साहिबगंज (झारखंड)

रविवार को साहिबगंज शहर के महाजन पट्टी स्तिथ जिला का पुस्तक धरोहर के रूप में अपनी पहचान स्थापित किए “अनंत कुमार सरस्वती सदन पुस्तकालय” में साहिबगंज पुलिस अधीक्षक , कुमार गौरव शाम को संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। छात्र छात्राओं ने यूपीएससी , एनडीए एवम् अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के बारे में पुलिस अधीक्षक से संवाद कार्यक्रम में प्रश्न पूछे और जानकारी ली । आईपीएस  पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने छात्र ~ छात्राओं से कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में विषय का चयन, समय प्रबंधन और निरंतरता बना कर पुस्तक का अध्ययन तब तक करे जब तक सफलता न मिले। पढ़ने के लिए टाइम टेबल बनाए उसे किसी भी परिस्थिति में समय का पालन करे। पुस्तकों का नियमित अध्यन करें। पुलिस अधीक्षक ने पुस्तकालय को देखकर खुशी जाहिर किया । उन्होंने पुस्तकालय के बारे में विस्तृत जानकारी ली ओर कई आवश्यक जानकारियां भी साझा की । पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने एसपी को प्रेमचंद्र की कहानियों की किताब देकर सम्मानित किया गया।

वही साहित्यकार अनिरुद्ध प्रभाष ने अपनी खुद की पुस्तक भेंट किया। वही राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि पुस्तकालय में कुछ नए पुस्तक और प्रतियोगिता परीक्षा से संबधित किताबें सभी की ध्यान आकर्षित किया है ।प्राचार्य ने इसके साथ छात्र छात्राओं से अपील किया की कम से कम दो घंटे का समय पुस्तक और पुस्तकालय में पढ़ने में निवेश करें। वही संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के संयोजक सुरेश निर्मल , कार्यक्रम संचालक भगवती पांडे  , आनंद कुमार मोदी , रवि भगत , संजय शर्मा , घनश्याम यादव , सुदर्शन कुमार गुप्ता आदि पत्रकार के साथ-साथ छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button