लगोरी खेल का मुंगेर के खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण
भारतीय पारम्परिक खेल को बढ़ावा देना है हमारा मुख्य उद्देश्य- हरिमोहन सिंह
लालमोहन महाराज, मुंगेर
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा मुंगेर जिले के इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में पहली बार मुंगेर जिला लंगोरी एसोसिएशन के सहयोग से भारतीय पारम्परिक लगोरी खेल का प्रमोशन मुंगेर के जिला संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जिले के दर्जनों सरकारी , प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज के सैकड़ों बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मुंगेर के लोकप्रिय डेंटिस्ट डॉ विकास कुमार उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। मंच का संचालन मुंगेर जिला लंगोरी संघ के संयोजक हरिमोहन सिंह ने किया।इस अवसर पर ट्रेनर सह बिहार के प्लेयर श्याम कुमार,शिवम कुमार,रिशव कुमार तथा शिवानी ने उपस्थित बच्चों को लगोरी खेल की बारीकियों से अवगत करवाया। स्किल्स की उन सबों को जानकारी दी गई । खेल आयोजन एवं उनके बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के कार्यकर्ता , मुंगेर जिला पीडब्लयूडी संघ , पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर , मुंगेर जिला खो-खो संघ के प्रतिनिधि सहित अन्य खिलाड़ियों ने
अप्पन लगोरी खेल लगोरी।।
खेलेगा बिहार तो जीतेगा बिहार। जैसे नारे भी लगाए। इस अवसर पर मुंगेर स्थित मंगल बाजार की खिलाड़ी पी जी की स्टूडेंट शिवानी शैलजा, आर डी एंड डीजे कॉलेज की स्टूडेंट जमालपुर स्थित रामपुर निवासी प्रिया कुमारी, भूमि, आरती कुमारी सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने इस खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षक ने कहा कि बिहार सरकार की नीति है कि मेडल लाओ ,नौकरी लो। लगोरी के राष्ट्रीय गेम में शामिल होने से अब जो भी खिलाड़ी मेडल लाएंगे उनको सरकारी नौकरी मिलेगी।