बिहारराजनीति

भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतोष ने संभाली कुर्सी, ढोल नगाड़े के साथ हुआ भव्य स्वागत

शयामानंद सिंह, भागलपुर । “भागलपूर भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां एक साधारण कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ाते हुए बड़े से बड़े दायित्व निर्वहन करने के लिए तैयार करती है। मुझ जैसे कार्यकर्ताओं पर जिला अध्यक्ष जैसे बड़े दायित्व सौंपा जाना पार्टी का कार्यकर्ताओं के प्रति विश्वास को दर्शाती है। इस दायित्व को आप सभी कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी के उम्मीद पर खरा उतरने का कार्य करूंगा। आने वाले 2024 और 25 के चुनाव में पार्टी के झोली में सभी सीट देने का प्रयास करूंगा।”
यह बातें कार्यभार ग्रहण करने के दौरान रानी तालाब स्थित पार्टी कार्यालय में पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने संतोष कुमार को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया व मुंह मीठा करते हुए अपना कार्यभार सौंपा मौके पर रोहित पाण्डेय ने कहा कि हमारे पार्टी में एक लोकतांत्रिक पार्टी है यहां दायित्व बदलते रहता है, हमारा दो टर्म पूरा हुआ और अब संतोष का कार्यकाल यहां से शुरू होता है, कल किसी और का कार्यकाल होगा। यह सतत प्रक्रिया है, हम संतोष को हृदय से शुभकामनाएं देते हैं।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरवंश मणि सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बनाए गए फार्मूले को आज भी भारतीय जनता पार्टी अपनाई हुई है। यही हमारे पार्टी की विशेषता है, जो अन्य पार्टी में देखने को नहीं मिलता है विधान पार्षद डॉ. एनके यादव ने कहा कि पार्टी बहुत कुछ सोच समझकर जिम्मेदारी देती है अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि संतोष के साथ कदम से कदम मिलाकर संगठन को आगे ले चलें कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय बर्मन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, रूबी दास सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया और संतोष को बधाई दिया कार्यक्रम का संचालन डॉ. रोशन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उमाशंकर ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत में विजय कुशवाहा ने संगठन गीत गाया एवं लक्ष्मण पंडित ने मंगलाचरण किया इससे पूर्व संतोष कुमार गेट पर नारियल फोड़ते हुए विधिवत कार्यालय में पूजन किया एवं अपने से बड़ों से आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप निराला, विपुल सिंह, डॉ. रोशन सिंह, श्यामल किशोर मिश्रा, विजय कुशवाहा, मुकेश कुमार, देवव्रत घोष, अभिनव सिंह, मुरारी पासवान, इंदु भूषण झा, राज किशोर गुप्ता, आशुतोष कुमार ढिल्लू, मनीष दास, प्रणब दास, पृथ्वी राज, राजेश टंडन, कुमार श्रवण, आशीष सिंहा, सुमन भारती, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, स्वेता सिंह, माला सिंह, बबीता मिश्रा, अनामिका ठाकुर, पूजा तिवारी, बबीता सिंह, कुंदन कुमारी, पार्षद कुमकुम सिन्हा, जीवन कुमार, पंकज गुप्ता, शशि मोदी, शांडिल्य नादिकेश, अमरदीप साह, पंकज सिंह, रितेश कुमार, रोबिन सिंह, सुधीर भगत, सोनू घोष चंदन ठाकुर, मामून रशीद, अनिल गुप्ता, राहुल चौहान, बिनित कुमार, कुश पांडे, करण शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button