होम
पूर्णियां में गृह मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पीरपैंती में बैठक , कहलगांव के विधायक पवन यादव ने पीरपैंती के बीजेपी कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन
- पीरपैंती (भागलपुर) रविवार 18 सितंबर 2022 को पीरपैंती बाजार के शिशु मंदिर ( धर्मशाला ) के प्रांगण में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर और आगामी 23 सितंबर 2022 को पूर्णिया में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पीरपैंती उत्तरी मंडल के अध्यक्ष ई० प्रिंस मंडल ने की । कहलगांव के विधायक पवन यादव सहित बैठक में उपस्थित तमाम नेता गणों ने पूर्णियां में गृह मंत्री अमित शाह की सभा में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए आह्वान किया । इस बैठक में मुख्य अतिथि व इस कार्यक्रम के प्रभारी, कहलगांव के लोकप्रिय विधायक पवन यादव ने अहम् मार्गदर्शन दिए । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप मिश्रा , जिला महामंत्री मुरारी पासवान , अजय कटारूका , वरमेश्वर राय, पूर्व अध्यक्ष शितांषु मंडल , प्रदेश मंत्री पिंटू मंडल , पवन चौधरी , पप्पू झा , अनिल उजाला, अभिमन्यु राम , अक्षय कुमार , गजेंद्र सिंह , सुमन वर्णवाल ,अनिल मंडल ,अवधेश शाह , नीरज कुमार ,गजाधर मंडल ,रवि कुंदन कुमार ,आदि बहुत से गणमान्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पीरपैंती के स्थानीय विधायक ललन पासवान मौजूद नहीं रहे । किस कारण से विधायक की अनुपस्थिति रही ये कोई भी बताने में असमर्थ रहा । ज्ञात रहे कीप्रदेश में नई सरकार के बनने के बाद से पीरपैंती के विधायक ललन पासवान जिले के और पीरपैंती प्रखंड के कार्यक्रमों से लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं ।






