जानिसार निर्विरोध बने राजद के पीरपैंती नगर इकाई का अध्यक्ष
जानिसार निर्विरोध बने राजद के पीरपैंती नगर इकाई का अध्यक्ष
रिपोर्टर अहद मदनी, पीरपैंती, भागलपुर
राजद के पीरपैंती के नगर इकाई का चुनाव शुक्रवार को पीरपैंती में राजद के नेता सह चुनाव पर्यवेक्षक जनार्धन आजाद और उप प्रभारी कुंदन यादव के देखरेख में हुआ। जिसमें जानिसार असलम को निर्विरोध पीरपैंती नगर इकाई अध्यक्ष चुना गया।चुनाव में केवल एक ही प्रत्याशी के रहने के कारण पर्यवेक्षक जनार्धन आजाद ने पीरपैंती नगर इकाई अध्यक्ष जानिसार असलम को निर्विरोध घोषित कर दिया।कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित नगर इकाई अध्यक्ष जानिसार असलम को माला पहनाकर बधाई दिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पीरपैंती नगर इकाई अध्यक्ष जानिसार असलम ने कहा कि कार्यकर्ता को प्राथमिकता और पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि राजद गरीब-गुरुबों की पार्टी है। जरूरतमंदों को उनका अधिकार दिलाने के लिए राजद नये सिरे से आंदोलन करेगी। इस अवसर पर पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, मो फारुक, पप्पू खान, गोपाल केडिया, मुकेश यादव, राम यादव, मो सज्जाद, मो सोनू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।