बिहार

रामनगर में शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर जिले के रामनगर में शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को करणी सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उपस्थित धनंजय सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश महासचिव रामकुमार सिंह थे। मुख्य अतिथि रामकुमार सिंह ने बताया कि शहीद सुखदेव सिंह सर्व समाज को लेकर चलते थे। उनकी लोकप्रियता सभी समाजों में थी, क्योंकि सभी समाज के उत्थान के लिए काम करते थे । जब जेएनयू में वैश्य बनिया भारत छोड़ो का नारा लिखा गया ,तब सुखदेव दादा बोले थे कि सभी देश के वासी हैं ।अगर किसी के साथ कुछ करने की कोई हिम्मत जुटाता है तो क्षत्रियों के तलवार के सामने से गुज़रना होगा। जब फारूक अब्दुल्ला के द्वारा दिए गए बयान कश्मीर में अगर कोई तिरंगा फहराएगा तो उसका लाश उठाने वाला नहीं होगा, पर देश के सबसे पहले व्यक्ति दादा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी थे,जिन्होंने लाल चौक पे तिरंगा फहराने का काम किया । मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बिहार की महिला विंग की प्रदेश महासचिव श्रीमती स्वाति सिंह ने कहा कि दिवंगत सुखदेव दादा ने सवर्ण समाज के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का काम किया था। इनके बढ़ते कद को देखते हुए कुछ राजनीतिक लोगों ने साजिश के तहत इनका हत्या करवा दी । स्वाति सिंहने हत्या की न्यायिक जांच की मांग की।
मौके पर रणधीर सिंह, ज्योति रंजन सिंह, नीरज सिंह ,प्रिंस सिंह, लकी सिंह ,संतोष कुमार सिंह ,टीटू सिंह ,सन्नी सिंह ,अमन सिंह ,सत्यम सिंह ,आकाश सिंह ,अधिवक्ता दीपक सिंह ,मदन सिंह ,सुमन सिंह, राजा सिंह ,आशीष सिंह ,अनीश सिंह, पीयूष सिंह सहितअन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button