झारखण्डराज्य

अंबेडकर दिवस पर साहिबगंज में छात्रों ने शहर में निकाला जुलूस

अंबेडकर विचार गोष्ठी एवम् सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 

चुन्नु सिंह

साहिबगंज (झारखंड)

अंबेडकर जयंती के अवसर पर साहिबगंज जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर बाबा साहब अम्बेडकर को याद किया गया । इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर छात्रवास के द्वारा अंबेडकर विचार गोष्ठी एवम्  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

साहिबगंज कॉलेज से जुलूस सह पदयात्रा रैली निकला जिसे मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने रवाना किया। जुलूस साहिबगंज चैती दुर्गा ..पूर्वी फाटक… रिफ्यूजी कॉलोनी …टमटम स्टैंड… ग्रीन होटल …स्टेशन पटेल चौक… नगर परिषद में स्थित अंबेडकर ….के मूर्ति को नमन करते हुए गांधी चौक… होकर वापस “साहिबगंज कॉलेज ,साहिबगंज” वापस आकर समाप्त हो गई  ।

रविवार आज 10:30 बजे से साहिबगंज कॉलेज के नंदन भवन में आंबेडकर विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीम राव अंबेडकर छात्रावास के द्वारा किया गया ।

डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के 134वीं जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन्हें नमन करते हैं ।उन्होंने कहा की ‘भारत रत्न’ डॉ भीमराव अंबेडकर जी का विराट जीवन सामाजिक समरसता, कर्तव्यनिष्ठा एवं समानता का प्रतिबिंब है। उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया जिससे सभी वर्गों का कल्याण सम्भव हो । आगे कहा की बाबासाहेब ने कमजोर एवं गरीब वर्ग के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने समावेशी और समतावादी समाज के निर्माण को लेकर जो विचार देश को दिया, वह आज भी प्रासंगिक है और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे ।

 

पदयात्रा छात्र नायक ऋतु राज प्रीफेक्ट के नेतृत्व में निकाली गई । जुलूस में चितरंजन , दिलीप , अभय , छोटू , संजीव रजक , प्रमोद दास , अमित कुमार दास , अवधेश , प्रेम , बिट्टू , रणजीत , अनुराग , विजय , शशि , उत्तम पासवान , सुभाष जाटव , मिथुन पासवान , आदित्य , अमित मिर्धा , सकलदीप दास सहित दर्जनों छात्राओं ने पदयात्रा में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में बिनोद मुर्मू छात्र नायक आदिवासी कल्याण छात्रावास और पूर्व छात्र नायक मनोहर मरांडी भी शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button