केन्द्रीय बजट का सर्वाधिक लाभ बिहार कोः सुशील मोदी

पटना। भाजपा कार्यालय में अमृत काल बजट पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विकसित भारत का आधार स्तम्भ बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट का सर्वाधिक लाभ बिहार को मिलेगा। केन्द्रांश के रूप में बिहार को 1 लाख 2 हजार करोड़ रू0 मिलेंगे, विभिन्न योजनाओं के मद में 60 हजार करोड़ एवं 13 हजार करोड़ रूपये का ब्याज रहित ऋण के रूप में मिलना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 10 लाख करोड़ के पूंजीगत व्यय ऐतिहासिक प्रावधान किया है, जिससे देश भर में विकास की गति तेज होगी एवं करोड़ों की संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। भारत में 21वीं शताब्दी के अनुकूल अवसंरचनाओं को विकसित किया जा रहा है, जिससे व्यापार में सुगमता होगी। रेलवे के लिए 2.41 हजार करोड़ रूपये को प्रावधान किया गया है। भारत में बुलेट ट्रेन का सपना 2026 तक पूरा हो जायेगा। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अगले 4 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा । इस बजट के माध्यम से नये भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा क्योंकि विभिन्न क्षेत्र जैसे एआई, डीजिटल इंडिया, रक्षा क्षेत्र मे निर्माण एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के अवसरों को रेखांकित किया गया है । कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, भाजपा के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा, संतोष पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट शामिल थे।