बिहारराजनीति

वंचितों के हक में लड़ना सिखाती है शहीद जगदेव प्रसाद की बातें: तेजस्वी यादव

कहा -भारत के संविधान के मूल प्रस्तावना इंडिया अर्थात भारत है को बदलने की राजनीति किसी भी स्थिति में कबूल नहीं

पटना । शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में “सम्राट अशोक से भाजपा एवं आरएसएस को नफरत क्यों?” विषय पर परिचर्चा में भाग लेते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जगदेव बाबू ने कहा था कि ‘‘पहली पीढ़ी गोली खायेगी, दूसरी पीढ़ी जेल जायेगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी’’ ये बातें हमसभी लोगों के लिए प्रेररणादायक है और इससे संघर्ष और लड़ने की सीख मिलती है।

उन्होंने आगे कहा कि वर्ण व्यवस्था लागू करने वाले नहीं चाहते हैं कि समाज के उपेक्षित और वंचित को सामाजिक स्तर पर ऊँचा उठाया जाये, लेकिन जनजनायक कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद ने जमीनी सतह पर काम करके इन वर्गों को सामाजिक और राजनीतिक तौर पर जो सम्मान दिया उसके कारण इन्हें तरह-तरह के अपसंस्कृति वाले नारों से कहीं न कहीं मनोबल तोड़ने की साजिश की गई लेकिन ये लोग अपने संकल्पों से कभी नहीं डिगे।
उन्होंने आगे कहा कि इन वर्गों के सामाजिक, आर्थिक और इनके आरक्षण की व्यवस्था को बढ़ाने तथा कल्याणकारी योजना के लिए बजट बनाने में सहायता के लिए महागठबंधन सरकार ने जातीय गणना करायी। जब हम विपक्ष के नेता थे तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी दलों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिला लेकिन प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने से इनकार कर दिया। महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार सरकार ने अपने स्तर से जातीय गणना कराकर सही और रियल पिक्चर लाने के लिए गणना करायी, जो अब पूर्ण होने को है और इससे स्थिति का सही-सही आकलन हो सकेगा। और इससे जनकल्याणकारी योजना बनाने में बजट में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जो भी उपेक्षित, गरीब हैं, उनकी आर्थिक स्थिति के आकलन में जातीय गणना कारक बनेगा। इससे ये भी पता चलेगा कि सवर्ण जाति पिछड़े, अतिपिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और उपेक्षित वर्ग के लोग क्या काम करते हैं उनकी सही जानकारी सर्वे से मिल जायेगी लेकिन इस सर्वे पर भी केन्द्र सरकार को एतराज है, जिस कारण अटाॅर्नी जनरल तुषार मेहता ने केन्द्र सरकार के कहने पर एफीडिफिट देकर इस पर एतराज किया जबकि हमलोगों का उद्देश्य समाज के सभी लोगों को मुख्य धारा में लाने का रहा है।


उन्होंने आगे कहा कि समाज में ऊँच-नीच की व्यवस्था क्यों है इसपर लोगों को विचार करना चाहिए क्योंकि हम सभी इंसान हैं लेकिन विभेद की रेखा लंबी है, जिस कारण मंदिर में जाने से कुछ लोगों को रोक दिया जाता है। अनुसूचित जाति जनजाति और उपेक्षित वर्ग के लोगों के शादी-विवाह में सम्मान मिलने पर एतराज क्यों किया जाता है। ऐसे कार्य करने वाले को कहीं न कहीं भाजपा के द्वारा संरक्षण मिलता है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि वर्ण व्यवस्था के खिलाफ लड़ने की बात करने वाले जब अपने लोगों की शादी करते हैं तो जात में ही क्यों करते हैं। जब शादी जात में करने पर इन्हें कोई एतराज नहीं होता है तो जातीय गणना में एतराज क्यों है? जबकि हमारी सरकार सबके बराबरी और मान-सम्मान की बात करती है और जब हम उपेक्षित और वंचितों को सम्मान देते हैं तो जातिवादी कहलाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि देश में जब से इंडिया गठबंधन बना है इनको बेचैनी है जबकि हमारा नारा है कि ‘‘जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया’’। जी-20 की बैठक के लिए जो निमंत्रण जारी किया गया है उसमें प्रेसिडेंट आफ इंडिया की जगह प्रेसीडेंट आफ भारत लिखकर दिया जा रहा है। ये भाजपा की संविधान के प्रति क्या सोच है स्पष्ट करता है, जबकि भारत के संविधान के प्रस्तावना में ही उल्लेख है कि इंडिया अर्थात् भारत है, अनुच्छेद-1 इंडिया, अर्थात भारत को राज्यों के संघ के बजाय भारत को महासंघ के रूप में वर्णन करता है। लेकिन आज भाजपा प्रस्तावना को ही बदलने पर उतारू है जबकि हमसभी वी प्राउड आफ इंडिया कहलाने में गौरवान्वित महसूस करते हैं और विदेश में जब भारतीय जाते हैं तो उन्हें इंडियन और भारत के प्रधानमंत्री को प्राईम मिनिस्टर आफ इंडिया कहकर संबोधित किया जाता है। लेकिन आज किस तरह की राजनीति केन्द्र सरकार के द्वारा की जा रही है यह देश के लोग देख रहे हैं। विपक्षी दलों के द्वारा इंडिया गठबंधन नाम दिये जाने के बाद से हीं इन्हें बेचैनी हो रही है। आज अच्छे और सच्ची बात रखने वाले मीडिया की पूछ नहीं है जो नरेन्द्र मोदी की टीटीएम करते हैं या नफरत का एजेंडा चलाते हैं उनके लिए सबकुछ किया जा रहा है। ऐसे दुष्प्रचार करने वाले से बचने की आवश्यकता है जो राजनीति के लिए कुछ भी कर रहे हैं, जो देश हित में नहीं है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि सम्राट अशोक ने अखंड भारत का निर्माण किया था और आज देश के लोग मानवता और गैरबराबरी के खिलाफ मजबूती से इंडिया के साथ खड़े हैं लेकिन देश को खंडित करने वाले जिन उद्दश्यों को लेकर भारत या इंडिया का निर्माण हुआ था उसको छिन्न-भिन्न करने के लिए तथा संविधान को मिटाने के कार्य में लगे हुए हैं इसके खिलाफ हमसभी को अपने पुरखों की विरासत तथा विचारों के साथ श्री लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में देश के संविधान और अखंडता की रक्षा के लिए मजबूती से इंडिया के पक्ष में खड़ा रहना होगा।
इस अवसर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि आजादी, समानता, भाईचारा को सरजमीन पर उतारने के लिए विविधता में एकता, प्रजातंत्र और सामाजिक क्रांति में तारतम्य को बनाये रखने के लिए बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के प्राचीन मूल्य और भारत के संविधान में वर्णित बातों के साथ सम्राट अशोक के विचारों और परंपरा को मजबूती से आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, विधायक राजवंशी महतो, फतेह बहादुर सिंह, भदेव चौधरी, पूर्व विधायक सुनिल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु मंजरी सहित अन्य नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम से पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अशोक सम्राट , शहीद जगदेव प्रसाद, एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button