खेल

बेलहर ने अदलपुर को हराकर विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर जिले के भलार गांव स्थित फुटबॉल मैदान में राजपूताना टाइगर स्पॉटिंग क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में एलेवन ब्रदर बेेलहर ने वा ई सी सी अदलपुर को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन बिहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सलाहकार सदस्य बिपुल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक मारकर शुभारंभ किया। निर्धारित एक घंटे के इस मैच में मध्यांतर के पूर्व दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं कर पाई । मध्यांतर के बाद बेलहर टीम के तेज तर्रार खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अदलपुर के विरुद्ध एक गोल दाग कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली । हालांकि अदलपुर के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। खेल समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि बिपुल सिंह ने कहा कि यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है । प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से समाज विकसित होता है ।खेल की भावना से भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है । मुख्य अतिथि ने बेलहर टीम को विजेता ट्रॉफी व अदलपुर की टीम को रनर ट्रॉफी प्रदान किया। जबकि मैच में बेस्ट स्ट्राइकर का अवार्ड अदलपुर के पप्पू कुमार को मुख्य अतिथि बिपुल सिंह व भलार के राज आनंद को चंचल सिंह ने पुरस्कृत किया ।प्रस्तुत किया फाइनल मैच के पूर्व खेले गए एक मैच में राजपूताना टाइगर स्पोर्टिंग क्लब भलार के कप्तान सूरज कुमार व उप कप्तान बिट्टू कुमार के नेतृत्व में रोशन कुमार ,चमक कुमार, सनोद कुमार, प्रदीप कुमार, दिवाकर ,साजन सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही राजपूताना टाइगर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह, अनिल सिंह, रवि सिंह ,प्रमोद सिंह सहित सम्मानित लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button