बिहार

मुंगेर डीएम ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविका के 22 दिन का मानदेय काटने का दिया आदेश

डीपीओ को सेविका के कार्यकलाप की जांच करने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की बात कही

लालमोहन महाराज, मुंगेर

सरकार आपके द्वार सह क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत का निरीक्षण किया गया। भ्रमण निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली, साथ ही आमजन की समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
भ्रमण निरीक्षण में जिलाधिकारी पंचायत के पासवान टोला स्थित वार्ड संख्या चार पहंुचे जहां ग्रामीणों ने कटाव की जानकारी दी। जिलाधिकारी आमलोगों के घरों में जा कर कटाव की स्थिति को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को इस ओर कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा कुछ घरों में पानी का कनेक्शन नहीं करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा संबंधित जेई के पांच पांच दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 123 एवं 126 का भी निरीक्षण किया गया, जहां जिलाधिकारी ने सेविका सहायिका की मनमानी को देखते हुए केंद्र संख्या 123 की सहायिका शीला देवी को बर्खास्त करने तथा केंद्र संख्या 126 की सेविका निशा कुमारी के 22 दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया। साथ ही डीपीओ आईसीडीएस को सेविका के कार्यकलाप की जांच करते हुए एक माह में सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ भी बर्खास्तगी की कार्रवाई की बात कही। दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों में अक्षरज्ञान, रंग पहचान की कमी पर भी नाराजगी व्यक्त की।
मध्य विद्यालय चड़ौन में निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यलाय के कक्षा 3 एवं 4 में जाकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। उनसे पढ़ाई संबंधी जानकारी ली। विद्यालय में अमन कुमार, किशन कुमार, कोमल कुमारी सहित 4-5 ऐसे बच्चे पाए गए जो निजी विद्यालय में नामांकित होने के साथ-साथ सरकारी विद्यालय में भी उपस्थित थे। यह देख जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। वार्ड संख्या 11 के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि एक बोरिंग है जिससे हमलोगों को पेयजल की व्यवस्था के लिए लगाया गया है, किंतु स्थानीय कुछ लोगों के दंबंगई के कारण वो उस बोरिंग से पटवन में इस्तेमाल करते हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को पटवन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चड़ौन के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी कक्षा दस के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। जिलाधिकारी को कक्षा में देख छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे तथा जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी दे रहे थे। बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक देख जिलाधिकारी ने काफी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ बच्चे काफी होनहार प्रतीत हो रहे हैं, परन्तु विद्यालय के सभी बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता जरूरी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के प्रति जागरूक होने तथा पढ़ लिख कर समाज और देश का नाम रोशन करने की अपील की। मध्य विद्यालय रामदिरी के पास की जमीन अतिक्रमित करने की सूचना पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीपीओ को इसकी जांच कर अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जांच में पाया गया विद्यालय का दो कमरा जहां जर्जर है वहीं भवन के उपरी तल पर कंपन की स्थिति है जो सही नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चड़ौन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने वहां मौजूद मरीजों से दवा की उपलब्धता तथा चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र रोज ससमय पर खुलता है तथा सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति सजग हैं। मरीजों को प्रिस्क्रिप्शन नहीं दिए जाने की बात पर जिलाधिकारी ने सीएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों को हर हाल में प्रिस्क्रिप्शन उपलब्ध कराना है। इस बाबत उन्होंने सिविल सर्जन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
इसके अलावे जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से शौचालय, इंदिरा आवास, गली नली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल, जल जमाव सहित कुछ समस्याएं सामने आयी है, जिसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी दिखी है, विद्यालयों में भी पढ़ाई की स्थिति पायी गयी है। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आमजन तक पहंुचाया जाए जिला प्रशासन इसी प्रयास से लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी लेती है तथा आमजन की समस्याओं से रूबरू हो उसके निदान की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button