बिहारराजनीति

बिहार में लोकतंत्र समाप्त हो गया, पुलिस धरना दे रहे लोगों से गुंडों जैसा सुलूक कर रही : सम्राट

कहा -नीतीश कुमार खुद अहंकारी, इस कारण पार्टी के सभी नेता अहंकारी हो गए 

पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा गुरुवार को लोकसभा में एक सीनियर सदस्य को इंगित करते हुए गलत भाषा का प्रयोग किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा ऐसी हरकतों का विरोध करती है।

पटना मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू के अध्यक्ष लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा में जिस तरह की बोली बोल रहे, उसे देश और दुनिया देख रही है। लोकसभा में जदयू अध्यक्ष का एक सीनियर सदस्य के साथ व्यवहार जगजाहिर हो गया है, जिसका भाजपा विरोध करती है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि उनकी भाषा से उनकी अहंकार झलकती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में भी अहंकार आ गया है, जिस कारण उनकी पार्टी के नेता भी अहंकारी हो गए है।
नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है । उन्होंने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के साथ है। फिर से मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनेगी।
इधर, भागलपुर में धरना और अनशन पर बैठे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर रात में लाठीचार्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र समाप्त हो गया है । नीतीश कुमार की सरकार गुंडों की तरह व्यवहार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना, अनशन पर बैठे थे, इन्हे पुलिस द्वारा पीटा गया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी बख्शा नहीं गया। ऐसी घटनाओं से बिहार शर्मसार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्य को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता समझते हैं कि दो नेता के मिल जाने से बिहार जीत लेंगे, लेकिन जिस तरह विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटों में से दो सीट पर हराने का काम किया गया। उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तय किया किया है कि बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button