वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित
"वोकल फॉर लोकल" के तहत स्थानीय उत्पादों की मार्केट को बढ़ाने की केंद्र सरकार है एक प्रयास
![](https://khullamkhullakhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240312-WA0004-780x470.jpg)
चुन्नु सिंह
साहिबगंज (झारखंड)
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट “वोकल फॉर लोकल” एवं अन्य कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया ।
इसी क्रम में साहिबगंज स्टेशन पर भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मालदा मंडल के कई वरीय पदाधिकारी सहित रेल कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुवे डॉक्टर रंजित कुमार सिंह ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और मार्केटिंग के भी गुर बताए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी कहलगांव के मुख्य प्रबंधक अमित शर्मा विशिष्ठ अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह , प्राचार्य “मॉडल कॉलेज राजमहल” साहिबगंज , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदरश यादव एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बुके दे कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया , वहीं एक रेल कर्मी के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत भी गाकर लोगों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी नागरिकों एवं आमजनों ने भाग लिया।