अपने मातहतों से तेल लगवाने से लेकर कपड़ा तक धुलवाते हैं फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष सिन्हा
- सिपाहियों ने बनाया वीडियो
- पटना एसएसपी को दिया लिखित आवेदन
पटना। बिहार पुलिस की पोल-पट्टी नए-नए बहाल हुए सिपाहियों ने खोल दी है। उन्होंने पटना एसएसपी मानवजीत ढिल्लो को पत्र लिखा है कि उनके साथ फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Sub-Divisional Police Officer) किस तरह का सलूक करते हैं। इस बाबत एक आवेदन 27 अगस्त 2022 को सिपाहियों ने लिखा है। वीडियो में जो पुलिस अधिकारी दिख रहे हैं, वो फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष सिन्हा हैं। हालांकि पूरे आवेदन में उनका नाम नहीं है। मगर सबूत के लिए सिपाहियों ने वीडियो बना लिया। पटना एसएसपी को संबोधित पत्र में लिखा हुआ है कि ‘निवेदन पूर्वक कहना है कि भवदीय के अनुपालन में हम 6 पुरुष और 4 महिला सिपाही कुल 10 पुलिसकर्मी दिनांक- 27.08.22 को पुलिस केन्द्र, पटना से आदेश लेकर पत्र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारी शरीफ, पटना के पास बज्र ORT एवं विधि-व्यवस्था ड्यूटी करने हेतु योगदान दिये। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, फुलवारी शरीफ के द्वारा हम सभी पुरुष पुलिसकर्मियों को अपने आवास पर बुलाकर विधि-व्यवस्था ड्यूटी न लेकर अपने निजी कार्यों यथा पैर दबवाना, पूरे शरीर में तेल लगवाने, कपड़ा साफ करवाने का काम करवाया जाता है। इसके अलावे अन्य बहुत सारे काम करने हेतु आदेशित किया जाता है और नहीं करने पर मारपीट की जाती है। साथ ही निलंबित करने की धमकी भी दी जाती है, जिसका उल्लेख इस आवेदन में करने में हमलोगों को काफी शर्मिंदगी महशूस हो रही है।’