पटना ।महागठबंधन द्वारा भाजपा की 9 साल की तबाही व बर्बादी के खिलाफ 15 जून को राज्य के तमाम जिला मुख्यालयों पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम के सिलसिले में आज महागठबंधन के घटक दलों के पटना महानगर के नेताओं की बैठक आज जदयू के पटना महानगर कार्यलय में हुई.
बैठक में भाकपा-माले के पटना महानगर सचिव अभ्युदय, माले की राज्य कमिटी सदस्य जितेन्द्र कुमार; राजद के पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम, जदयू के पटना महानगर के अध्यक्ष आसिफ कमाल, सीपीएम के मनोज चंद्रवंशी, सीपीआई के मोहन प्रसाद व देवरतन प्रसाद तथा कांग्रेस के शशिरंजन यादव उपस्थित थे. बैठक में हम (से.) के नेता भी शामिल थे.
नेताओं ने कहा कि जातीय गणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, किसानों की आय दुगुनी करने, उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक, दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश जैसे कुछ प्रमुख सवालों पर 15 जून 2023 को महागठबंधन के बैनर से धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया गया है.
पटना महानगर में कुम्हरार स्थित पटना सदर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.नेताओं ने कहा कि देश को भाजपा रूपी विपदा से मुक्ति दिलाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक एकजुट होकर इस आंदोलन का चलायेंगे.