पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में करीब ढाई करोड़ का 4536.09 ग्राम सोना बरामद हुआ है। डीआरआई और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोना ले जा रहे तीन बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। पाटलिपुत्र स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) इंस्पेक्टर अजय पटेल ने बताया कि बताया कि मुंशीपुर, कालम कांदा, बांग्लादेश के मो. साहब अली, मो. अयूब अली और ढाका बांग्लादेश के मो. कमरूजामन बादल तीनों तस्कर गुवाहाटी से सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो एक के बैग से लगभग एक किलोग्राम सोना और एक पवार बैंक मिला। वहीं लगभग 800 ग्राम सोने के बिस्किट भी मिले। कुल मिलाकर 1800 ग्राम अनुमानित मूल्य 10,18,000 है। इंस्पेक्टर अजय पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है तीनों आरोपियों ने बताया कि हम सभी बांग्लादेश से प्राइवेट गाड़ी से गुवाहाटी आए हैं। वहां से गाड़ी संख्या 12423 से दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली पहुंचने पर इन्हें कोई फोन करता और बैग लेकर जाता। पुलिस द्वारा बताया गया कि सभी बैग को डीआरआई कार्यालय में गहनता से चेक किया तो कुल 4536.09 ग्राम सोना मिला जिसका अनुमानित मूल्य 2,59,69,115 है।
Related Articles
Check Also
Close
-
सेवाकालीन शिक्षकों के लिए एकदिवसीय सेमिनार का आयोजनOctober 4, 2024