ब्रिटेन के दौरे पर गए वोलोदयमयर ज़लेंस्की ने ऋषि सुनक से की मुलाकात, साझा की गई कुछ तस्वीरें

धर्मेन्द्र,नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में और अधिक सैन्य सहायता की मांग करते हुए लंदन का दौरा किया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन के सांसदों को संबोधित करते हुए रूस के आक्रमण के पहले दिन से ही समर्थन देने के लिए ब्रिटिश लोगों का बुधवार को आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि वह और अधिक समर्थन मांगने के लिए अपने देश के बाहर यात्रा पर हैं।
ब्रिटेन में यात्रा के दौरान उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर ऋषि सुनक ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वलोडिमिर, आज यहां यूनाइटेड किंगडम में आपका होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। हम जानते हैं कि यूक्रेन अंततः अत्याचार को हरा देगा और ब्रिटेन यूक्रेन की सेना को उनकी जरूरत के उपकरणों के साथ प्रशिक्षित और हथियार देना जारी रखेगा।’ जेलेंस्की को सुनने के लिए उमड़ी सांसदों की भीड़
ब्रिटेन के सांसदों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि लंदन पहले दिन से ही कीव के साथ है।
जेलेंस्की के भाषण को सुनने के लिए 900 साल पुराना वेस्टमिंस्टर हॉल में सैकड़ों सांसदों और संसदीय कर्मी जमा हुए थे। जेलेंस्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यूक्रेन की मदद के लिए सबसे पहले आगे आने वाले देशों में ब्रिटेन भी शामिल था और आज मैं ब्रिटिश लोगों का उनके समर्थन के लिए निजी रूप से आभार जताने के लिए लंदन में हूं। यूरोपीय संघ एक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जेलेंस्की
यूरोपीय संघ के एक राजनयिक ने बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की गुरुवार को ब्रसेल्स की यात्रा करेंगे, जहां यूरोपीय संघ एक शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है।’ आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम यूक्रेन की सहायता के लिए सबसे पहले आने वाले देशों में से एक था।