जदयू प्रदेश महासचिव विभूति प्रसाद गोस्वामी के बांका जिला संगठन प्रभारी बनने पर पीरपैंती में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पीरपैंती (भागलपुर)
जदयू के प्रदेश महासचिव श्री विभूति प्रसाद गोस्वामी को बांका जिला जदयू के संगठन प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार पीरपैंती आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में शेरमारी स्थित जदयू कार्यालय में जोरदार तरीके से स्वागत किया । इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ , माला एंव अंग वस्त्र से श्री गोस्वामी का स्वागत किया। प्रदेश महासचिव विभूति गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह से अभिभूत होते हुए उन्होंने 2024 की लोकसभा तैयारी को लेकर जोर शोर से क्षेत्र में जुट जाने के लिए आह्वान किया।वहीं पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर ओलापुर पंचायत के वार्ड सदस्य रंजीत मंडल ने सदस्यता ग्रहण किय । रंजित मंडल को श्री गोस्वामी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और पार्टी के लिए जी जान से काम करने का उनसे आह्वान किया । इस अवसर पर पार्टी के वरीय नेता अखिलेश पांडे , पार्टी नेता सह रिफातपुर के मुखिया पति रवि शंकर सिन्हा , अमरेंद्र सिंह , बालेश्वर रजक , संदीप आर्य ,अभिषेक सिंह फणिकांत सिन्हा ,गोपाल सिन्हा ,संदीप रंजन सुनील दिलीप दास उपेंद्र साह एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।






