पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की सोच, नीति एवं आदर्शों पर चलते हुए न्याय के साथ सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास एवं उनके कल्याण को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को सरजमीन पर उतारने को ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए कहा कि पार्टी ने अनुसूचित जाति के घर-घर बाबा साहेब के संदेशों का स्टीकर एवं पर्चा के माध्यम से पहुँचाने के कार्य की शुरुआत की है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पटना के शिवाला, ढिबरा, जमको एवं अकलचक में घर-घर स्टीकर एवं पर्चा पहुँचाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने 14 अप्रैल को प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर भीम चौपाल लगाने का निर्णय लिया है। भीम चौपाल की तैयारी के क्रम में प्रत्येक अनुमंडल में 4 मार्च से भीम संवाद कार्यक्रम करने के लिए पार्टी नेताओं के नेतृत्व में चार टीम बनायी गयी है।