दुमका (झारखंड) के अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए मिर्जाचौकी में कैंडल लेकर लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च
साहिबगंज (झारखंड)
झारखंड के दुमका की अंकिता को न्याय और आरोपी शाहरुख को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग को लेकर मंगलवार को साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी बाजार में आक्रोश मार्च निकाला गया । इस दौरान लोगों ने अपने अपने हाथों में तख्तियां और कैंडल लिए हुए थे । तख्तियों पर पर विभिन्न तरह के नारे लिखे हुए थे जो लोगों का आक्रोश दर्शा रहा था । ज्ञात रहे की अंकिता को उसी के मुहल्ले में रहने वाले शाहरुख नामक जल्लाद ने खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर माचिस मार कर अंकिता को बुरी तरह जला दिया था । बाद में इलाज के क्रम में अंकिता की रांची रिम्स में मृत्यु हो गई थी । लोगों का आरोप है की अंकिता की सही तरीके से इलाज नहीं हुई । लोगो ने मिर्जाचौकी की विभिन्न सड़कों पर कैंडल मार्च निकाल कर मृत अंकिता की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। कैंडल मार्च मिर्जाचौकी हटिया और बाजार से होकर रेलवे फाटक व गांधी नगर शाहाबाद से पुनः हाट पर पहुंच कर समाप्त हुआ। हाट बाजार में दो मिनट का मौन रखकर अंकिता की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही कैंडल मार्च के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर रामानंद चौरसिया , मिथिलेश भगत , कमलेश्वरी मंडल , मनोज वर्मा , विष्णु भगत , कौशल सिंह , केशव सिंह , मुनचुन स्वर्णकार , अमृत कुमार , मोनू कुमार , विक्रम नोनिया सहित दर्जनों अन्य लोग शामिल थे।




