झारखण्ड
भाजपा नेता बजरंगी यादव के अग्रिम जमानत पर अब 18 जुलाई को होगी सुनवाई
मामला अवैध खनन व परिवहन का

साहिबगंज। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी द्वारा अवैध खनन व परिवहन को लेकर बोरियो जिरवा बाड़ी थाना में दर्ज कांड संख्या-162/23 में संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर अग्रिम जमानत याचिका पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने आंशिक सुनवाई करते हुए अनुसंधान कर्ता से केस डायरी की मांग करते हुए 18 जुलाई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। हाई प्रोफाइल मामला होने से अब सबकी निगाहें अगली तिथि पर टिक गई है।