चुन्नु सिंह
बांका (तेलडीहा)
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के सुप्रसिद्ध तेलडीहा मंदिर के प्रांगण में अपने एमएलसी निधि से बने यात्री विश्राम गृह का एमएलसी विजय कुमार सिंह ने 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को फीता काटकर और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर सैकड़ों भक्तजन और श्रद्धालु वहां उपस्थित थे । ज्ञात रहे की तेलडीहा दुर्गा मंदिर की शक्ति पीठ के रूप में मान्यता है ।
मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की मुराद पूरी करती है मां तेलडीहा। बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत बडुआ नदी के किनारे तेलडीहा गांव में अवस्थित मां दुर्गा का मंदिर लोगों के आस्था का केन्द्र है।
वर्ष 1603 में स्थापित माता का मंदिर आज बिहार ही नहीं विभिन्न प्रांतों के लोगों के आस्था और विश्वास का केंद्र रहा है । दुर्गा पूजा के समय यहां लाखों की भींड जुटती है और लोग यहां मान्यता पूरी होने पर बलि देने आते हैं ।
बताया जाता है की दुर्गा पूजा के अष्टमी के दिन ही यहां 40 हजार से ज्यादा पशुओं की बलि पड़ती है । बाहर से भी यहां काफी लोग आते रहते हैं । बाहर से आए भक्तों के अब रहने के लिए यात्री विश्राम गृह काफी मददगार साबित होगा । यात्री विश्राम गृह बन जाने से उस क्षेत्र के मां तेलडीहा मंदिर से जुड़े तमाम भक्त जनों की मांग भी पूरी हुई । मंदिर प्रबंधन से जुड़े तमाम भक्त जनों ने राष्ट्रीय आवास बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार झारखंड हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन सह भागलपुर ~ बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह को मंदिर में यात्री विश्राम गृह देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए मां तेलडीहा से उनके उन्नति , प्रगति की कामना की है ।
इस अवसर पर सहायक अभियंता निधि कुमारी , कनीय अभियंता मनीष यादव , संवेदक कक्कू सिंह ,शंभूगंज प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार , मुखिया पंकज सिंह के अलावा जय सिंह राजपूत ,दिवेश सिंह (बेलडिहा) ,शिवम ,कन्हैया मिश्रा, मुनमुन सिंह ,मृत्युंजय सिंह (कुरमा) , पंकज , अनुज , विनोद आदि के अलावा भी सैकड़ों ग्रामीण भक्तजन उपस्थित थे ।