मुंगेर में मुखिया जी सीखे गरीबी दूर भगाने के गुर

लालमोहन महाराज, मुंगेर
जिला पंचायत संसाधन केंद्र मुंगेर के प्रशिक्षण हॉल में सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव ,स्वस्थ गांव एवं समाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव पर मुंगेर जिले के सभी मुखिया एवं उपमुखिया के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया l
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के द्वारा बताया गया कि गांव या पंचायत को गरीबी मुक्त कैसे किया जाए ।उनके संकेतक एवं लक्ष्य निर्धारित कर पंचायतों के इस पर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि पंचायतें कैसे स्वस्थ रहे। प्रशिक्षकों ने कहा कि पंचायत के लोग सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रुप से सुरक्षित रहें ।इसपर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है ।गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के जीवन में परिवर्तन लाना, सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना सुनिश्चित करना, मनरेगा अंतर्गत रोजगार देकर गरीबी कम करने पर जोर देना होगा। 15वीं वित्त योजना की राशि के उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी गई । केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षक मो इमरान हाशमी, प्रभाकर कुमार,डेजी कुमारी, सुजय कुमार एवं रामेंद्र कुमार उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर में धरहरा एवं जमालपुर के मुखिया , उपमुखिया को विशेष रुप से प्रशिक्षण दिया गया।