बिहार
केंद्रीय उर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने पुलिस लाईन क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट का किया उदघाटन
आरा । पावरग्रिड द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर) के अंतर्गत चार हाई मास्ट लाइट पुलिस लाईन में लगाए गए है। आर के सिंह, केंद्रीय उर्जा मंत्री भारत सरकार सह माननीय सांसद आरा द्वारा उक्त मास्ट लाइटो का उदघाटन लाईट स्वीच ऑन कर के किया गया।
पावरग्रिड द्वारा लगभग 26 लाख 80 हजार के लागत से चार हाई मास्ट लाइट लगाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, पावरग्रिड के मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी) उत्पल शर्मा, आरा उपकेन्द्र के प्रमुख हरे राम चंचल एवं पावरग्रिड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी-गण मौजूद रहें।