झारखण्ड

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना को लेकर की बैठक

•लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से करें अच्छादितः उपायुक्त
•स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग आनलाइन करने का मामला
•समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना के जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का बैठक किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
बैठक में अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना के संबंध में विस्तार से समिति सदस्यों को बताया। बताया कि योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में कुल 1660 स्ट्रीट वेण्डरों को चिन्हित किया गया था। जिसमें 1021 स्ट्रीट वेण्डरों को योजना के तहत 10 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया था। इस राशि का संबंधित बैंक को किस्त पूरा कर ऋण चुकाने वाले लाभुकों को दूसरे चरण में 20 हजार रूपए का ऋण 166 लाभुकों को दिया गया है। वहीं, इस राशि का संबंधित बैंक को किस्त पूरा कर ऋण चुकाने वाले 07 लाभुकों को तीसरे चरण में 50 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में दूसरे और तीसरे चरण के कुछ लाभुकों का आवेदन प्राप्त है, जिन्हें ऋण उपलब्ध कराने का कार्य प्रक्रियाधिन है।
पीएम स्व. निधि योजना के तहत अच्छादित इन्हीं लाभुकों को स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग आनलाइन किया जाना है। इन्हें शिविर लगाकर सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक योजना के तहत निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के साथ योग्य लाभुकों को लिंक किया जाना है, ताकि सरकार के महत्वकांक्षी योजना का लाभ समाज के रेहड़ी/पटरी वाले – स्ट्रीट वेण्डरों को मिल सके।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने लक्ष्य अनुरूप सभी संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों को योग्य लाभुकों को संबंधित योजनाओं से अच्छादित करने एवं उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। पीएम स्व. निधि योजना के समन्वयक को सभी लाभुकों की सूची नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। वहीं, आगामी 13 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले शिविर का होर्डिंग/बैनर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा। ताकि सभी को अन्य योजनाओं से भी लाभांवित किया जा सके।
मौके पर लीड बैंक मैनेजर संजीव कुमार, जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ. एच के मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पीएम स्व. निधि योजना के समन्वयक प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

चास नगर निगम नव निर्मित भवन में शिविर का होगा आयोजन
पीएम स्व. निधि योजना से अच्छादित स्ट्रीट वेण्डरों को सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं से अच्छादित करने एवं उन्हें समृद्ध बनाने को लेकर स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत शिविर का आयोजन आगामी 13 मार्च से 18 मार्च तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक चास नगर निगम के नवनिर्मित भवन परिसर में किया जाएगा।
शिविर में लाभुकों को अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि का मूल एवं छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button