होम
सबी खातून पीरपैंती जदयू महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष मनोनित
पीरपैंती ( भागलपुर)
- 08 सितंबर बुधवार को पीरपैंती प्रखंड के पीरपैंती बाजार दानापुर में जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सब्बी खातून के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित जदयू जिला महिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सोनी कुमारी भी उपस्थित थी । जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी ने सबी खातून को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया और उन्हें प्रमाण पत्र दिया ।सभा को संबोधित तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश पूर्व प्रदेश महासचिव गोपाल कुमार सिन्हा , फनीकांत , दिलीप दास आदि ने किया । सभा को संबोधित करते हुए गोपाल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी जाति की विकास की बात नहीं करते बल्कि विकास के जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ न्याय के साथ विकास की बात करते रहे है और करते रहेंगे ।बैठक में शीला देवी , रब्बी , गुड्डू , जिन्ना , कोशिल, प्रबिन आदि मौजूद थे ।