चुन्नू सिंह
राजमहल। गुरुवार 18 अगस्त को मॉडल कॉलेज, राजमहल के सभागार में स्वदेशी जागरण मंच की जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक की मुख्य बिन्दु स्वावालंबी भारत अभियान व अगामी विश्व उद्यमिता दिवस रही।
बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच व प्राचार्य, मॉडल कॉलेज राजमहल जिला – साहेबगंज डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने किए। उपरोक्त बैठक में मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर राजेश उपाध्याय प्रांत संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच, झारखंड उपस्थित थे।
श्री उपाध्याय ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है की अपने देश के युवा रोजगार के विषय में चिंतन करते हैं और मानते भी हैं की कोई भी सरकार आज सभी को नौकरी नहीं दे सकती है। उन्होंने आगे कहा की कोई भी सरकार देश की कुल आवादी की मात्र 4 से 5 प्रतिशत हीं नोकरी दे सकती है। स्वावलंबी भारत अभियान की मुख्य उद्देश्य यह है की भारत को सोने का शेर बनाना है और आगामी 21/08/2023 विश्व उद्यमिता दिवस पर के पूरे जिले में स्वरोजगार के लिए युवाओं को एक बड़ी संगोष्ठी के माध्यम से प्रेरित करने की जरूरत है ।
जिला संयोजक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन में बोले की विश्व उद्यमिता दिवस पर पूरे जिले के सभी महाविद्यालय में संगोष्ठी के माध्यम से स्वरोजगार ,स्वालंबन के विषय में सभी को जागृत करने की जरूरत है और यह संघोष्ठी से हीं सम्भव है। उपरोक्त बैठक में हिमांशू शेखर ,पूर्ण कालिक ,स्वावलंबी भारत अभियान , उजागर चौधरी समाज सेवक व सभी प्रखंड के कार्यकर्ता सुमित कुमार साहा , मोहन कुमार, अभिषेक कुमार , प्रकाश महतो आदि बैठक में उपस्थित थे।