होम
मोहर्रम पर्व को लेकर इशीपुर थाना पर शांति समिति की बैठक , सदभाव और शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाने की की गई अपील
पीरपैंती ( भागलपुर )
पीरपैंती प्रखंड के इसीपुर थाना पर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता इसीपुर थानाध्यक्ष अरविंद साहनी ने की । बैठक में मौजूद तमाम गणमान्य लोग एवं पुलिस पदाधिकारियों ने मिलजुल कर मोहर्रम पर्व को शांति और सदभाव से मानने की अपील की । पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी कीमत पर अफवाह या उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इसके लिए जगह-जगह वीडियोग्राफी भी कराने की बात कही गई ताकि पग पग पर लोगों पर नजर रखी जा सके ।बैठक में भाजपा युवा अध्यक्ष अमरजीत भारती, मो० रुस्तम, लक्ष्मण मिश्रा, मो० अफ्ताफ़, संजय साह, मो० नौसाद, मो० ज़ाकिर, मो० सज़ाद, मुखिया सोनू किस्कू, अरुण तिवारी, मो० जुल्मकार ,शिवजी यादव सहित कई अन्य लोग बैठक में उपस्थित थे ।



