मुंगेर में पूर्व शिक्षा मंत्री की पुण्यतिथि पर बांटे गए फलदार पौधे
इफको के अध्यक्ष पद को सुशोभित करते हुए आंवला और फूलपुर संयंत्र का किए थे विस्तार
लालमोहन महाराज, मुंगेर
भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं इफको के पूर्व अध्यक्ष स्व. डी पी यादव जी 10 वीं पुण्यतिथि बाग नौलखा गुमटी नंबर 7 स्थित उनके फार्म हाऊस पर श्रद्धांजली सभा और किसान गोष्ठी के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों के बीच फलदार वृक्ष बांटे गए। इस श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता डी पी यादव फाउंडेशन के अध्यक्ष अपरा यादव और संचालन इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार कर्ण किसान गोष्ठी का संचालन कर रहे थे। श्री कर्ण ने अपने संबोधन में स्व यादव को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्व. डी पी यादव ने इफको के अध्यक्ष के रूप में आंवला और फूलपुर संयंत्र का विस्तार किया।
उन्होंने कहा कि इफको का प्रोडक्ट नैनो यूरिया और नैनो डी ए पी किसानों के लिए वरदान है। परम्परागत यूरिया या डी ए पी से होने वाले नुकसान से ये बचाता है। साथ ही कम लागत पर अधिक ऊपज देता है। कृषि वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर डॉ मुकेश कुमार ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम भूमि , जल एवं वायु संरक्षण को बढ़ावा देती है। किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं जानकारी दी जाती है।
मंचासीन वक्ताओं ने स्व. यादव जी की श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि वे ईमानदार सोच के समाज हित में काम करने वालों में से एक थे। अध्यक्ष अपरा यादव , सचिव जय श्री कुमार , शुभेंदु कुमार , ब्रिजेन्दू कुमार ने लोंगों के बीच वृक्ष वितरण कर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की बात कही ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे।
समाजसेवी और किसान प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव ने भी स्व. यादव को फूल अर्पित कर श्रद्धांजली दी और कहा कि स्व. यादव एक शिक्षाविद ही नही लेखक और कृषि के जानकार भी थे। अपने जीवन काल में वे हजारों वृक्ष लगवाए और बांटे भी। इस सभा में उपस्थित होने वालों में प्रमुख किसान थे रामाधीन यादव , दिवाकर यादव , वीरेश यादव , नवल किशोर यादव , गौरव कुमार माउंटी , सुनील कुमार गोपाल जी , मनीष कुमार अमन , राजीब रंजन , वार्ड आयुक्त एडवोकेट विजय कुमार यादव , मुन्ना यादव , रणजीत कुमार रंजन उपस्थित थे।