
वर्ष 2021 के धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत चुनाव में भी दिवंगत मुखिया प्रत्याशी 65 वर्षीय जालेश्वर कोड़ा को नक्सलियों ने जान से मार देने की दी थी धमकी
2021से अब तक अजीमगंज पंचायत में पूर्व मुखिया परमानंद टुड्डू सहित तीन लोगों की हो चुकी है हत्या
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित अजीमगंज पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पूर्व मुखिया व सरपंच रह चुके 65 वर्षीय जलेश्वर को अज्ञात अपराधियों ने जहर पिला व मारपीट की घटना को अंजाम देकर जान से मार डाला । हालांकि गंभीर रूप से जख्मी व अचेतावस्था में श्री कोड़ा को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया।हलांकि इलाजरत जालेश्वर कोडाः को चिकित्सक बचाने में असफल रहे । चिकित्सक डॉक्टर के रंजन ने बताया कि जहरीला पदार्थ पिला दिए जाने के कारण जालेश्वर कोडाः का पल्स व बी पी की गति धीमी थी । मरीज को बचाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा
बताते चलें कि 2021 में अजीमगंज पंचायत के निर्वाचित मुखिया परमानंद टूड्डू की हत्या के बाद इस पंचायत में उपचुनाव हो रहा है। 25 मई को यहां मतदान है। पूर्व मुखिया एवं पूर्व सरपंच जालेश्वर कोड़ा भी उपचुनाव में मुखिया पद के उम्मीदवार थे। वर्ष 2021 से अब तक पूर्व मुखिया परमानंद टुडु, प्यारे कोडः, जालेश्वर कोड़ा की हत्या हो चुकी है।
वही मृत्यु के पूर्व जालेश्वर कोड़ा ने अपने फर्द बयान में कहा कि शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे दो लोग आए और बाहर ले गए। इसके बाद विजय पहाड़ की ओर ले गए ।जहां मुंह में जबरदस्ती पाउडर डालकर पानी पिला दिया और मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया। मैं किसी को पहचान नहीं पाया था ।