बिहार

भागलपुर-बांका से एमएलसी विजय कुमार के ससुर बाबू विक्रम सिंह का निधन

सुपौल के वरिष्टम और जाने माने कांग्रेसी नेता थे विक्रम बाबू

पुत्री ममता सिंह हैं बिहार झारखंड भूमि विकास बैंक की चेयरमैन

चुन्नू सिंह

सुपौल । राष्ट्रीय आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बिहार झारखंड हाउसिंग कॉपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन और भागलपुर -बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह के ससुर और सुपौल के जाने माने कांग्रेसी नेता बाबू विक्रम सिंह जी का के दिल्ली में इलाज के क्रम में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया । बाबू विक्रम सिंह जी का कुछ दिनो से दिल्ली में पेट संबंधी इलाज हो रहा था । सोमवार दिनांक 04 सितंबर 2023 को सुबह दैनिक क्रिया से निपटने के बाद अचानक उन्हें घबराहट हुई और हृदय गति रुक जाने से उनकी निधन हो गई ।

विक्रम बाबू के निधन की खबर सुनते ही पूरे सुपौल में शोक की लहर दौड़ गई । करजाइन स्थित आवास पर शोक प्रकट करने वाले लोगों का आना जाना शुरू हो गया ।

आज मंगलवार को सुपौल के करजाइन स्थित उनके पैतृक गांव में उन्हें बड़े पुत्र पंकज सिंह ने मुखाग्नि दी । अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत स्थानीय तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी और विभिन्न दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम बाबू को श्रृद्धांजलि देने के करजाइन गांव पहुंचे थे । बाबू विक्रम सिंह अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए हैं । छोटा पुत्र नीरज सिंह डॉक्टर हैं । एक पुत्री ममता सिंह बिहार झारखंड भूमि विकास बैंक की चेयरमैन हैं । बड़ी पुत्री मीरा सिंह कॉलेज में प्रोफेसर हैं

विक्रम बाबू के निधन की खबर पाकर जदयू के प्रदेश महामंत्री विभूति प्रसाद गोस्वामी , बिहार प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष झुंपा सिंह, मुखिया चंद्रशेखर मंडल , मुखिया जमसी मनीष सिंह , मुखिया महादेव मंडल , मुखिया अगहनु मंडल , मुखिया कंचू राम , भागलपुर जिला जदयू के पप्पू सिंह , पीरपैंती प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेक गुप्ता , जदयू के पंकज साह, संजय सिन्हा, जिला पार्षद सोनी देवी , मुखिया उत्तम सिंह शाहकुंड , मुखिया चंदू मंडल  कैरियां , मुखिया अमित सिंह , ओरियप,मुखिया संजीव कुमार , सुल्तानगंज , मुखिया विनीत सिंह उर्फ बंटी सिंह, खरिक,मंजर आलम अध्यक्ष मुखिया संघ संहौला, मुखिया अभिषेक अरनव ममलखा आदि साहित  अन्य दर्जनों लोगों ने शोक प्रकट किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button