बेऊर में निर्माण कंपनी के गोदाम में लगी आग,अफरा तफरी

फुलवारी शरीफ। शनिवार दोपहर बाद अचानक बेउर के महावीर कॉलोनी तेजप्रताप नगर जाने वाले इलाके में स्थित एक निमार्ण कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपेट पहले धीमी थी मगर धीरे धीरे आग की लपटे तेज हो गई। लपटे तेज होने के बाद निमार्ण कंपनी के लोगों को इसकी जानकारी लगी तब उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बेउर थाना को दिया। बेउर थाना पुलिस ने अग्निशाम विभाग को इस बात की जानकारी देते हुए तत्काल कई अग्निशाम वाहन को बुलाया। काफी प्रयास के बाद करीब आठ दमकलों ने आग पर काबू पाया। नमामि गंगे परियोजना से जुड़े एल एंड टी कंपनी के गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक का पाइप तार और अन्य सामान रखा हुआ था जो जलकर नष्ट हो गया।
दरअसल, बेउर के महावीर कॉलोनी के पास तेजप्रताप नगर में नामिमो गंगे निमार्ण कार्य कर रही कंपनी का गोदाम है। इस गोदाम में शनिवार को अचानक से आग लग गई। आग कैसे लगी इसका कारण अभितक स्पष्ट नहीं हो रहा है। मगर आग की लपेट ने पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था। आग की तेज उठ रही लपटों पर काबू पाने के लिए आस पास के लोग भी दौड़े मगर आग पर काबू पाना संभव नहीं था। बेउर थाना पुलिस मौके पर मौजूद हो कर आग के आस पास जाने से लोगों को रोकते हुए अग्निशाम वाहन को बुला रही थी। आधे घंटे के बाद मौके पर अग्निशाम की आठ वाहनें पहुंची और किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका। आग से कितने का नुकसान हुआ इस बाबत कंपनी के अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बता पाये।