बांका के एम० यू० सी० सी० संस्थान में ” हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम ” का भव्य आयोजन
रिपोर्ट- के० पी० चौहान
संपादन~ चुन्नू सिंह
बाँका …स्थानीय आजाद चौक स्थित माइक्रो यूनिक कम्प्यूटर सेंटर के प्रांगण मे नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में “हिन्दी पखवाड़ा दिवस ” पर हिन्दी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों छात्र- छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों ने छात्र राजेश मंडल को प्रथम, सोनू कुमार, रंजीत, कोमल, मुकद्दसा प्रवीण को द्वितीय एवं कुन्दन कुमार भारती, कृष्णा यादव, और सोनू चौधरी को तृतीय स्थान के रूप में पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव ने किया।इस अवसर पर एम यू सी सी के निदेशक राजिक राज मुख्य रूप से उपस्थित थे।
निदेशक श्री राज ने कहा कि हिन्दी राष्ट्र की राज भाषा है,लेकिन अन्य भाषा-भाषाइयों पर इसे थोपी नहीं जानी चाहिए।
सोनू कुमार सिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुवे हिन्दी राज भाषा की जीवनी एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार,रौशन, प्रीतम कुमार, अंकित, आयुष, अतहर, फौजिया, मुस्कान, रंजीत आदि का सराहनीय योगदान रहा