बिहार

पीरपैंती में छापा मारकर खनन निरीक्षक ने पकड़े बिना चालान के 13 ट्रैक्टर

पीरपैंती ( भागलपुर)

भागलपुर के खनन निरीक्षक महेश मुनि सिंह ने मंगलवार की देर शाम को छापा मारकर कुल 14 ट्रेक्टर जप्त कर लिए और उन्हें संबंधित थानों में लगवा दिया । मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के खनन निरीक्षक महेश मुनि सिंह ने मंगलवार की देर शाम अचानक  कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती प्रखंड के इशीपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर छापा मार कर कुल 13 ट्रैक्टर बिना चालान का पकड़ कर इशीपुर बाराहाट थाने में लगवा दिया । इसमें से कई ट्रैक्टर ओवरलोडेड भी पाई गई । भागलपुर से आने के क्रम में खनन निरीक्षक महेश मुनि सिंह ने घोघा में भी एक ट्रैक्टर को पकड़ा और उसे संबंधित थाने के अभिरक्षा में दे दिया । खनन निरीक्षक ने बताया की नियमानुसार पकड़े गए सभी ट्रैक्टरों पर बिहार खनिज अधिनियम के तहत दंड वसूला जाएगा और ओवरलोड पाए गए ट्रैक्टरों को जुर्माना वसूली के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा । खनन निरीक्षक ने यह भी बताया कि अवैध भंडारण और अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए पीरपैंती और इसके आसपास के इलाके में छापामारी लगातार जारी रहेगी । ज्ञात रहे की पिछले हफ्ते कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने जिला खनिज पदाधिकारी एवं खनन निरीक्षकों के साथ पीरपैंती में छापा मारकर कुल 14 अवैध पत्थर डिपो पर पत्थर जप्त कर लिए थे और सभी 14 अवध डिपो धारी के साथ जमीन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई थी । इसमें पीरपैंती थाने में कुल 9 नामजद एवं तीन अज्ञात एवं इसीपुर बाराहाट थाने में दो अज्ञात डिपो धारियों पर बिहार खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button