बिहार
पीरपैंती के अम्मापाली गांव में हुई 150 लोगों की फाइलेरिया जांच
पीरपैंती ( भागलपुर )
- भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के कीर्तनियां पंचायत के अम्मापाली ग्राम में सोमवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से Night Blood Survey (NBS) जिसे फाइलेरिया जांच भी कहते हैं , शाम सात बजे से शुरू हुई जो रात नौ बजे तक चली । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने मिली टारगेट के अनुसार 150 लोगों की खून की सैंपल ली । जांच कराने वालों की मोबाइल नंबर भी ली गई जिस पर उनके रिपोर्ट भेज दी जाएगी । इसके अलावा जिनकी मोबाइल नंबर नहीं है उनकी जांच रिपोर्ट एएनएम के मार्फत उन तक पहुंचा दी जाएगी । जांच अम्मापाली गांव के वार्ड नंबर एक में हुई । इस जांच कार्यक्रम में स्वास्थकर्मियो में सुधा एएनएम , पूजा जीएनएम , खुशबू लैब टेक्नीशियन , सी० एच० ओ० चंद्रप्रकाश , सी० एच० ओ० अनिल मीणा , फार्मासिस्ट उत्तम कुमार गौतम , आशा फेसिलेटर पूनम देवी , आशा सुचित्रा , पूजा , पद्मा , आंगनबाड़ी सेविका शोभा , सुलेखा के अलावा अम्मापाली के ग्रामिन राजू मंडल ने मिलजुल कर कार्यक्रम को सफल बनाया । यह कार्यक्रम 26 नवंबर तक प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में चलेगी ।