पीरपैंती में अवैध पत्थर डिपो पर अंकुश लगाने के लिए 9 जगह छापा , 2 वैध और सात अवैध डिपो पाए गए
*भागलपुर जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव मधुकांत , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव शिवकांत सिंह , जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन सहित दो खनन निरीक्षक भी छापामारी दल में थे शामिल*
पीरपैंती (भागलपुर)
भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के इशीपुर थाना एवं पीरपैंती थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार देर शाम को खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव.. मधुकांत , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव..शिवानंद सिंह सहित खनन विभाग के दो निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ छापामारी दल में शामिल थे । छापामारी के दौरान किसी भी डिपो पर कोई डिपो संचालक नहीं मिला । 9 जगह छापामारी हुई जिनमे दो जगह लाइसेंसी डिपो पाया गया । छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों पर तमाम पदाधिकारियों ने अवैध रूप से भंडारित पत्थर सामग्री की फोटो एवं वीडियो बनाई । अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव मधुकांत ने बताया कि जांच के बाद अवैध पाए जाने पर अवैध पत्थर व्यवसायियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा एवं जुर्माना भी वसूला जाएगा । उन्होंने बताया कि विभिन्न स्रोतों से अवैध पत्थर कारोबार की लगातार सूचना मिल रही थी । इससे पूर्व 9 जुलाई 2022 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव , 16 जुलाई 2022 को जिला पदाधिकारी भागलपुर एवम् 22 जुलाई 2022 को भागलपुर गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने भागलपुर के जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवैध रूप से चल रहे पत्थर डिपो पर कार्रवाई करने के लिए लिखा था । इसी के आलोक में जिला खनिज पदाधिकारी ने ज्ञापांक 1294/एम दिनांक 25.07.2022 के द्वारा खनन निरीक्षकों को पीरपैंती
एनएच ~80 के किनारे एवम् अन्य स्थानों पर अवैध डिपो संचालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश खनन निरीक्षकों को दिया था । परंतु पदाधिकारियों की कमी झेल रहे खनन विभाग ने अब तक छापामारी नहीं कर सकी थी । कार्यवाही नही करने को लेकर दो खनन इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था । नए खनन निरीक्षकों की पदस्थापन के बाद जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन , खुद हरकत में आए और अनुमंडल के तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को लेकर आज पीरपैंती में धावा बोल दिया ।