होम
पीरपैंती प्रखंड में रेलवे विभाग का पोल दे रहा है बडी घटना को आमंत्रण
पीरपैंती ( भागलपुर )
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
पीरपैंती प्रखंड के एनएच ~ 80 मुख्य मार्ग से दुबौली कमलघोराई होकर बिहार से झारखण्ड जाने का ग्रामीण सड़क का रास्ता हैं। जो पुल के नीचे से होकर गुजरता है। वहीं इस रस्ते से भारी वाहन नही गुजरने के लिए लोहे का एंगल लगाया गया है, जो की कभी भी गिर सकता हैं। साथ इसके नीचे से ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल की वाहन एवं दियारा क्षेत्र के लोग भी गुजरते हैं। वर्तमान स्थिति देख कर ऐसा प्रतीत होता है की कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है । इसकी सूचना रेलवे के निकटवर्ती मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन मैनेजर को दे दिया गया है । अगर शीघ्र लोहे के बैरियर को ठीक नही कराया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । अब देखना दिलचस्प होगा की रेलवे के जिम्मेवार अधिकारी कब चेतते हैं या किसी दुर्घटना के बाद उनकी नींद टूटेगी ।

