लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के विभिन्न जगहों में पहुंचे जमालपुर विधायक अजय कुमार सिंह आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए। धरहरा में पूर्व प्रखंड प्रमुख जिला महासचिव अशोक कुमार यादव के पास पहुंचे। इसके बाद धरहरा स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय की समस्या से रूबरू हुए। विधायक से मिलकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराई। विधायक ने विद्यालय में बेंच ,डेक्स ,अलमीरा, प्रैक्टिकल सामान मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए अन्य समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद गोविंदपुर गांव में पहुंचे । जहां ग्रामीणों ने एक गंदे तालाब में बाउंड्री वॉल बनाने सहित तालाब के पानी की सफाई कराने व सीढी घाट बनाने , हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सुविधाओं का विस्तार करने, अनुकंपा के आधार पर विगत 6 साल से नौकरी से वंचित पवन कुमार को नौकरी दिलाने की मांग स्थानीय ग्रामीण बृजनंदन राम ने की। विधायक ने तुरंत जमुई जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी को फोन कर पवन से शीघ्र मिलकर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया । विधायक ने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। वही महागामा पंचायत जदयू के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के घर भी विधायक पहुंचे। मनोज कुशवाहा ने नौलक्खा पुल के पास नदी में सीढी घाट बनाने की मांग की। साथ ही मुरकट्टा स्थान बंगलवा के बीच की सड़क के क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मती, खजुरिया दुर्गा स्थान में लाइट ,प्या ऊ , मनकोठिया में जर्जर विद्यालय के लिए नया भवन व प्याऊ लगाने की मांग की ।इस अवसर पर जमालपुर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ सिंह, अरुणा राय, रामबालक यादव, कांग्रेस नेता विद्यानंद सिंह डॉक्टर कारे लाल यादव ,प्रभाकर सिंह उर्फ पन्ना जी, मुन्ना झा ,साईं शंकर, संदीप यादव, साहिब सिंह यादव, राजेश सिंह सहित अन्य थे।