डिप्टी कलक्टर के खिलाफ अपशब्द मामले में बढ़ी के के पाठक की मुसीबत
- बिहार प्रशासनिक सेवा की ओर से सचिवालय थाना में दिया गया आवेदन
- के के पाठक पर अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करने की आरोप
- वायरल वीडियो में भरी मीटिंग में ललित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं के के पाठक
पटना। सीनियर आईएएस अधिकारी के के पाठक एक डिप्टी कलक्टर को अपशब्द कहते हुये कुछ ज्यादा ही बोल गये हैं। और उनकी बदजुबानी न सिर्फ कैमरे में कैद कर ली गई बल्कि वायरल भी कर दी गई। डिप्टी कलक्टर के खिलाफ भरी मीटिंग में वह पूरी रवानगी में नजर आ रहे हैं। जिस तरह की ललित भाषा का इस्तेमाल वह भरी मीटिंग में डिप्टी कलक्टर के लिए कर रहे हैं, वैसी भाषा का इस्तेमाल हिटलर और मुसोलिनी जैसे तानाशाह अपने मातहतों के भी नहीं करते होंगे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा ने इसे गंभीरता से लिया है। यहां सचिवालय थाना में पहुंचकर बिहार प्रशासनिक सेवा के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने के के पाठक के खिलाफ एक आवेदन भी दे दिया है। और निवेदन किया है कि के के पाठक के खिलाफ सार्वजनिक मीटिंग में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया जाये।
सचिवालय के थाना प्रभारी भागीरथ प्रसाद ने भी इसकी जानकारी दी है कि के के पाठक के खिलाफ बिहार प्रशासनिक सेवा की ओर से सुनील कुमार तिवारी ने एक आवेदन दिया है।