क्राइम
ट्रेन के जरिये ढोल और बाजों में की जी रही है शराब की तस्करी
मुजफ्फरपुर। बिहार में पुलिस डाल डाल तो शराब माफिया पात पात वाले सिद्धांत पर चलर हैं। अब ट्रेनों में ढोल-नगाड़े और बाजे में छिपाकर दूसरे राज्यों से बिहार में शराब ला रहे हैं। सघन अभियान के दौरान रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर में जननायक एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक पंजाब से जननायक एक्सप्रेस के जरिए ढोल नगाड़े तबला और बोरी में भरकर शराब की खेप मंगवाई गई थी जिसको रेल पुलिस ने जब्त कर लिया है, और मामले की जांच में जुटी हुई है।
डीएसपी रेल अतनु दत्ता ने बताया की रेल पुलिस के द्वारा चलाई जा रही अभियान में यह सफलता मिली है और शराब के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को लेकर जांच की जा रही है। अवैध शराब किसकी थी इसकी खेप किसको भेजवानी थी इसको लेकर भी जांच करवाई जा रहा है।